दिल्ली वालों ने एक बार फिर अपना दम दिखा दिया है! आईपीएल 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से धो डाला और जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। बल्ले से राहुल ने मोर्चा संभाला तो गेंदबाज़ों ने चेन्नई की कमर तोड़ दी।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन ठोक दिए। राहुल ने स्टाइल में खेलते हुए तेज़ तर्रार पचासा जड़ा और दर्शकों का दिल जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम की हालत शुरुआत से ही खराब रही। देखते ही देखते 74 रन के भीतर टॉप ऑर्डर धड़ाम हो गया। फिर मैदान में उतरे विजय शंकर और धोनी – दोनों ने 84 रन की साझेदारी कर मैच में थोड़ी जान फूंकी, मगर दिल्ली की गेंदबाज़ी के सामने वो भी फीके पड़ गए।
विजय शंकर ने 54 गेंदों में नाबाद 69 रन ठोके, वहीं माही ने भी 30 रन की जुझारू पारी खेली। लेकिन जीत की ट्रेन तब तक छूट चुकी थी।
दिल्ली के गेंदबाज़ों की बात करें तो विपराज निगम ने दो विकेट झटके, वहीं मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक शिकार किया।
चेन्नई की हार का सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा – राजस्थान और आरसीबी के बाद अब दिल्ली ने भी धो डाला। उधर दिल्ली कैपिटल्स पूरे जोश में है – ना हार, ना डर… बस जीत पर नजर!
कहना पड़ेगा – इस बार दिल्ली वाले वाकई दहाड़ रहे हैं! 💙