17-18 साल में पहली बार… बिग बॉस 19 प्रीमियर पर सलमान खान का धमाकेदार डांस

शो शुरू होने से पहले ही सलमान का धमाकेदार डांस इंटरनेट पर वायरल।

0
16

नई दिल्ली: बिग बॉस 19 का प्रीमियर आज, 24 अगस्त 2025 से जियो सिनेमा पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होने जा रहा है। इस बार शो की थीम ‘सरकार’ रखी गई है, जो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हो रहा है। इसके कई प्रोमो पहले ही दर्शकों को देखने को मिल चुके हैं। वहीं, प्रीमियर से ठीक पहले शो के होस्ट सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

मेकर्स ने कलर्स और जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान ब्लैक सूट पहनकर दमदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह स्टेज पर अपना शानदार डांस परफॉर्मेंस देते दिखाई देते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है – “जिनका नाम ही बना दे हर पल शानदार, आ रहे हैं वो सलमान अपने स्वैग और अंदाज के साथ। देखिए बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर, कल रात 10:30 बजे सिर्फ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर।”

गौरतलब है कि बिग बॉस शो एंडेमोल द्वारा विकसित डच रियलिटी शो “बिग ब्रदर” के फ़ॉर्मेट पर आधारित है। इसके पहले सीज़न को अरशद वारसी ने होस्ट किया था, जबकि दूसरे सीज़न की कमान शिल्पा शेट्टी ने संभाली थी। तीसरे सीज़न में अमिताभ बच्चन नज़र आए थे और हल्ला बोल सीज़न की मेजबानी फराह खान ने की थी। वहीं, पांचवें सीज़न में संजय दत्त ने सलमान खान के साथ मिलकर शो को होस्ट किया। सीज़न 4 से सलमान खान इस शो के स्थायी होस्ट बने हुए हैं। सीज़न 18 तक बिग बॉस में कुल 335 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं और अब तक शो के 1,970 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here